चैत्र नवरात्रि का पर्व आया है,
नववर्ष लेकर आया है।
नववर्ष खुशियां लेकर आये,
नववर्ष सुख-शांति लेकर आये,
नववर्ष उत्तम स्वास्थ्य लेकर आये,
यही शुभकामनाएं देना चाहुंगी।
चैत्र नवरात्रि भक्ति के रंग में डुबे,
नवदुर्गा की आराधना में समय बिते,
आध्यात्मिक प्रगति में समय बिते,
यही शुभकामनाएं देना चाहुंगी।
अन्य रचनाएं भी पढ़ें:
देवी मंत्र / MANTRA for GODDESS (Reblog with a slight modification)
सरस्वती द्वादश नामावली अर्थ सहित (सरस्वती देवी के १२ नाम)
संस्कृत श्लोक अर्थ सहित (4) #नवरात्रि #दुर्गा #सिद्धीदात्री

Happy Navratri ❤❤❤Jai Mata Di💚💚
Jai Mata Diii…☺️🙏
👌👌