
ॐ आनंदमयी चैतन्यमयी सत्यमयी परमे।
अर्थात्:
हे माँ, तुम आनंद का स्रोत हो, तुम चेतना का स्रोत हो,और तुम सत्य का स्रोत हो, तुम ही सर्वोच्च हो।
सच्चिदानंद, यह संस्कृत शब्द का भी ध्यान किया जाता है, सच्चिदानंद का अर्थ “सत”, “चित”, “आनंद” होता है।
सत का अर्थ सत्य, अस्तित्व होता है।
चित का अर्थ चेतना होता है।
आनंद मतलब परम आनंद, आंतरिक आनंद।
नवरात्रि के उत्सव की आप सभी को शुभकामनाएं।
Translation in English:
Om Anandamayi, Chaitanyamayi, Satyamayi Parame
Meaning:
Om, she is full of Bliss, she is full of Consciousness, she is full of Truth, she who is supreme.
Sachchidananda, this Sanskrit word is also used for meditation, Sachchidananda word is a combination of “Sat”, “Chit”, “Anand”.
Sat means truth, existence.
Chit means consciousness.
Ananda means bliss, inner happiness.
Wish you all a very happy Navratri!
इन्हें भी पढ़ें:
संस्कृत मंत्र (ध्यान के लिए)/ SANSKRIT MANTRA (FOR MEDITATION)
मां मैं ना मंत्र जानता हूं ना पूजा की विधि। फ़िर भी देवी जगदंबिका जो भी तुम्हारी शरण आकर तुम्हें मां कह पुकारता है तुम उसे स्वीकार कर लेती हो🙏😊
☺️👌🙏