I want to dedicate this poem to my daughter. She was born on the second day of Navratri on 27th September last month.
We feel so blessed for the arrival of a baby girl in our life. Her name is Dhyani.
मेरे घर एक प्यारी गुड़िया आयी,
संग अपने बहोत सारी खुशियां लायी।
मेरी प्यारी गुड़िया ने,
मातृत्व की अनुभूति से,
मुझे छलका दिया है।
मेरी प्यारी गुड़िया ने,
पापा की लाड़ली बनके,
घर का माहौल ही बदल दिया है।
ममता रस के धागे से बांध दिया है मुझको,
प्रेम रस के धागे से बांध दिया है सबको।
नानी-नाना, दादी-दादा की
प्यारी गुड़िया बनकर
घर में रौनक फ़ैला दी है।
चाचा-चाची, बुआ-फूफा की
प्यारी गुड़िया बनकर
घर में रौनक फ़ैला दी है।
मामा-मामी, मौसी-मौसा की
प्यारी गुड़िया बनकर
घर में रौनक फ़ैला दी है।
मेरे घर एक प्यारी गुड़िया आयी,
संग अपने बहोत सारी खुशियां लायी।
♥️♥️♥️♥️♥️♥️😘😘😘😘🥰🥰🥰🥰🥰. Awesome poem and I could feel your motherly love which is the purest form of love. Lots of love, dear. ♥️♥️♥️
Thanks a lot from the bottom of my heart😍🥰
अति उत्तम💯✨
तहे दिल से शुक्रिया🥰
Beautifully quoted and touchy one di💯🫶🏻
Thanks very much bro.. I am soo glad that you liked this poem 🤗
Beautiful ❤️ girls are always adorable and understanding 😍🌹
Thank you Aunty🤗🤗