अधरं मधुरं वदनं मधुरं नयनं मधुरं हसितं मधुरम् ।
हृदयं मधुरं गमनं मधुरं मधुराधिपतेरखिलं मधुरम् ॥१॥
वचनं मधुरं चरितं मधुरं वसनं मधुरं वलितं मधुरम् ।
चलितं मधुरं भ्रमितं मधुरं मधुराधिपतेरखिलं मधुरम् ॥२॥
वेणुर्मधुरो रेणुर्मधुरः पाणिर्मधुरः पादौ मधुरौ ।
नृत्यं मधुरं सख्यं मधुरं मधुराधिपतेरखिलं मधुरम् ॥३॥
गीतं मधुरं पीतं मधुरं भुक्तं मधुरं सुप्तं मधुरम् ।
रूपं मधुरं तिलकं मधुरं मधुराधिपतेरखिलं मधुरम् ॥४॥
करणं मधुरं तरणं मधुरं हरणं मधुरं रमणं मधुरम् ।
वमितं मधुरं शमितं मधुरं मधुराधिपतेरखिलं मधुरम् ॥५॥
गुञ्जा मधुरा माला मधुरा यमुना मधुरा वीची मधुरा ।
सलिलं मधुरं कमलं मधुरं मधुराधिपतेरखिलं मधुरम् ॥६॥
गोपी मधुरा लीला मधुरा युक्तं मधुरं मुक्तं मधुरम् ।
दृष्टं मधुरं शिष्टं मधुरं मधुराधिपतेरखिलं मधुरम् ॥७॥
गोपा मधुरा गावो मधुरा यष्टिर्मधुरा सृष्टिर्मधुरा ।
दलितं मधुरं फलितं मधुरं मधुराधिपतेरखिलं मधुरम् ॥८॥
भावार्थ:
(हे कृष्ण!) आपके होंठ मधुर हैं, आपका मुख मधुर है, आपकी आंखें मधुर हैं, आपकी मुस्कान मधुर है, आपका हृदय मधुर है, आपका जाना भी मधुर है, मधुरता के ईश हे श्रीकृष्ण! आपका सब कुछ मधुर है ।।1।।
आपका बोलना मधुर है, आपका चरित्र मधुर हैं, आपके वस्त्र मधुर हैं, आपका मुड़कर देखना भी मधुर है, आपका चलना मधुर है, आपका गायों के पीछे भटकना मधुर है, मधुरता के ईश हे श्रीकृष्ण! आपका सब कुछ मधुर है ।।2।
आपकी बांसुरी मधुर है, आपके लगाए हुए पुष्प मधुर हैं, आपके हाथ मधुर हैं, आपके चरण मधुर हैं, आपका नृत्य मधुर है, आपकी मित्रता मधुर है, मधुरता के ईश हे श्रीकृष्ण! आपका सब कुछ मधुर है। ।।3।।
आपके गीत मधुर हैं, आपका पीना मधुर है, आपका खाना मधुर है, आपका सोना मधुर है, आपका रूप मधुर है, आपका टीका मधुर है, मधुरता के ईश हे श्रीकृष्ण! आपका सब कुछ मधुर है ।।4।।
आपके कार्य मधुर हैं, आपका तैरना मधुर है, आपका हरण करना मधुर है( हरण करना याने खींच लेना / हमारे अभिमान या पाप का हरण करना) ,आपका प्यार करना मधुर है, आप जो हमें सूर्य का प्रकाश, वर्षा आदि बिना किसी भेदभाव से दे रहे है, वह मधुर हैं (वमितं मधुरं)/( वैसे तो वमन का अर्थ: उदगार-डकार -वमन होता है.. पर यहां वमन यानि एक अभ्यास के रुप में लिया है.. भगवान प्रकृति दे रहे हैं, वैसा अर्थ लिया है), आपका शांत रहना मधुर है, मधुरता के ईश हे श्रीकृष्ण! आपका सब कुछ मधुर है ।।5।।
आपका भक्तों से प्रेम करना और उनके बारे में चिंतन करना मधुर है (गुंजा मधुरा), आपकी माला मधुर है, आपकी यमुना मधुर है, उसकी लहरें मधुर हैं, उसका पानी मधुर है, उसके कमल मधुर हैं, मधुरता के ईश हे श्रीकृष्ण! आपका सब कुछ मधुर है ।।6।।
आपकी गोपियां मधुर हैं, आपकी लीला मधुर है, आप उनके साथ मधुर हैं, आप उनके बिना मधुर हैं, आपके दर्शन मधुर है, आपकी शिष्टता मधुर है, मधुरता के ईश हे श्रीकृष्ण! आपका सब कुछ मधुर है ।।7।।
आपके गोप मधुर हैं, आपकी गायें मधुर हैं, आपकी छड़ी मधुर है (आपके हाथों में जो लाठी है वह मधुर है, वह आपको आधार दे रही है- भगवान जीव से कह रहे हैं कि मेरे पास आधार है, शक्ति है, बल है) , आपकी सृष्टि मधुर है, आपका अलग रहना, वियोग मधुर है (दलितं का अर्थ है अलग रहना, द्वेत अर्थात् आप का द्वेत भी मधुर है), आपका वर देना मधुर है, मधुरता के ईश हे श्रीकृष्ण! आपका सब कुछ मधुर है ।।8।।
वाह!😮 संस्कृत भाषा में आपने क्या मस्त लिखा है। सच में एकदम गज़ब 😱
और श्री कृष्ण के बारे में तो आपने कुछ ही पंक्तियों में सारी प्रशंसा को समेट लिया। हिंदी अनुवाद तो बिल्कुल लाजबाव है।
सच में बहुत ही खूबसूरत रचना लगी यह।😍👌
LikeLiked by 3 people
खूब खूब धन्यवाद जतिन जी, आपको पसंद आया यह पोस्ट, ये जानकार बहुत ही खुशी मिली। 😊😊🙏🙏
LikeLiked by 1 person
स्वागत आपका। आप इतना अच्छा लिखो और पसंद ना आए ऐसा संभव नहीं।😊🌹
एक विनती है आपसे कि कृपया हमें हमारे नाम से ही संबोधित करें। जी शब्द मुझे बहुत बड़ा होने का आभास दिलाता है जबकि मै सिर्फ 18 साल का हूं 😊😁
LikeLiked by 2 people
😊🙏🌼
अवश्य जतिन 🙂👍
LikeLiked by 1 person
😍🌹😊
LikeLiked by 2 people
वाह बहना👏👏 सुंदर संदेश
LikeLiked by 1 person
धन्यवाद 😊
LikeLiked by 1 person
Aap aur aap ki Rachna bhi MADHUR hai!!
God Bless!
LikeLiked by 2 people
खूब खूब आभार ☺️🙏
LikeLiked by 1 person
Cool!
LikeLiked by 2 people
Very nice, this one is one of my favourite 👍🏻👍🏻
LikeLiked by 2 people
Thank you..it is my favourite, too.☺️☺️
LikeLiked by 1 person
I am from Mathura (Lord Krishna’s birth-land). It’s quiet popular out here 😊
LikeLike
श्री कृष्ण में इतना रस है फिर भी वह राधा रानी के बगैर अधूरे है और कहते है न “मीठे रस से भरीयो री राधा रानी लागे महारानी लागे”
दीदी आज बहुत सालों के बात मधुराष्टकम् पढ़कर मुझे शांति रस का अनुभव हो गया💕💕💕💕
LikeLiked by 2 people
Yes.. absolutely true! You feel peace and happiness after reading this post..I am so glad for it!☺️☺️
LikeLiked by 1 person
मधुराष्टकम् का हिंदी अनुवाद बताने के लिए धन्यवाद🙏🏻😊
LikeLiked by 2 people
Thank you so much for liking this post!😊😊
LikeLike
मैंने सुना है मधुर मधुराष्टकं।
LikeLiked by 1 person
बहुत ही सुंदर भक्ति गीत है।
LikeLiked by 1 person