🔸️🔹️होली🔸️🔹️

अलग-अलग रंग सुंदरता को दर्शाते है,
चलिए! इस होली में रंगों से जीवन को सुंदर बनाए।

मन से मानसिक दुर्बलता दूर करे,
कपट, घृणा व शत्रुता दूर करे;
मन को सबल बनाए।

अपनो से हुए गिले-शिकवे से उपर उठकर,
मन को सुंदर रंगों से सजाएं;
निस्वार्थ और निष्कपट के रंग से सजाएं।

आप सब को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं।

3 thoughts on “🔸️🔹️होली🔸️🔹️

Add yours

  1. ये तो आत्मयता वाली होली गई दीदी🤗
    बेहद उम्दा पंक्तियाँ है 💕🤗

Leave a Reply

Up ↑

%d bloggers like this: