शिव मेरे शिव,
आप को सत् सत् वंदन।
आप ही भोलेनाथ और आप ही महादेव,
आप ही महाकाल और आप ही आदिदेव।
रूप अनेक है मेरे शिव के,
सौम्य रूप भी आपका,
रौद्र रूप भी आपका,
नटराज रूप भी आपका।
तीन हैं नेत्र शिव के,
भस्म है तन पे शिव के,
वस्त्र है बाघ खाल का तन पे शिव के,
सर्प है गले में शिव के।
रुद्राक्ष माला है जटाओं पर शिव के,
गंगा भी बहती जटाओं में शिव के,
चंन्द्र है मस्तक पर शिव के,
त्रिशूल और डमरू हैं कर में शिव के।
है देवता संहार के,
करते है मन के अंधकार का संहार।
जो जाए शरण में उनकी,
देते है रौशनी भक्ति की।
शिव मेरे शिव,
आपको सत् सत् वंदन।
आप ही नीलकंठ और आप ही गौरीशंकर,
आप ही रुद्रदेव और आप ही शंकर।
बहुत बहुत सुंदर रचना। बेहतरीन।👌👌
LikeLike
पसंद करने के लिए आभार आपका 😊🙏
LikeLiked by 1 person
शिव बिन मैं शव
राम के आराध्य रामेश्वर हो तुम
रावण के आराध्य रूद्र हो तुम
विष्णु के ह्रदय से निकलने वाले भुवनेश्वर हो तुम
शैंकी के सर्वेश्वर हो तुम
प्रचंड हो तुम
तांडव हो तुम
गर्जना हो तुम
मौन हो तुम
सुख जिसे सुखी कर ना सके
दुख जिसे दुखी कर ना सके
वह दिव्य ज्ञान हो तुम
भोले हो तुम
इसलिए नाथों के नाथ भोलेनाथ हो तुम
अंधकार हो तुम
उसको चीरता हुआ प्रकाश हो तुम
आपको पता है मेरे भोलेनाथ बहुत हि प्यारे है……महादेव का जब भी, जहा भी जिक्र होता है मेरे आँखों से आँसू बह चलते है…..आपकी पंक्तियों में मेरे महादेव है आपकी भावनाएँ मेरे गुरुदेव के लिए छलक रही है……..हरि ऊँ नम: शिवाए………..
LikeLiked by 2 people
हर हर महादेव🙏🙏
आपकी रचना से आपका भक्ति भाव छलक रहा है।
मैं भी शिव भगवान को बहुत मानती हूं, मेरी भावनाएं मैंने प्रगट करने का प्रयास किया।
ओम् नमः शिवाय।🙏🙏
LikeLiked by 1 person
हमारे महादेव है हि इतने प्यारे……जो जीव उन्हें मानता है वह स्वयं शिव हो जाता है……और जो नहीं मानता है वह शव बन जाता है और जला दिया जाता है। मैंने आपकी कविता एक बार फिर से सुनी सच में बहुत हि बेहतरीन है🌸😊
LikeLiked by 2 people
खूब खूब आभार.. मेरी कविता को पसंद करने के लिए।😊🙏
LikeLiked by 1 person
जय शिव सुंदर रचना
LikeLiked by 1 person
धन्यवाद 😊🙏
LikeLike
बहुत बेह्तर लिखा है आपने
LikeLike
शिव भक्ति से औतप्रोत एक बहुत अच्छी वंदना
LikeLiked by 1 person
बहुत बहुत धन्यवाद आपका। हर हर महादेव।
LikeLiked by 1 person
Om Namah Shiva!
LikeLiked by 1 person
Reblogged this on Harina's Blog.
LikeLike