मैं यह कविता अपनी बेटी को समर्पित करना चाहती हूँ। आज नवरात्रि के दूसरे दिन उसका तिथि अनुसार जन्मदिन है। आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएँ।
नवरात्रि का दूसरा दिन है,
ब्रह्मचारिणी स्वरूप का दिन है।
मेरे लिए बहुत ही बड़ा दिन है,
मेरे लिए बहुत ही खास दिन है।
मेरे घर में पिछले साल इसी दिन,
लक्ष्मी जी का आगमन हुआ था।
मेरे घर में बेटी के स्वरूप में
लक्ष्मी जी का आगमन हुआ है।
मेरी प्यारी बेटी, मेरी ध्यानी
माँ की प्यारी, पापा की लाडली।
एक साल की हो गई मेरी बेटी,
उसके आते ही नयी बहार आयी।
उसकी खिलखिलाती हंसी,
हमारे घर नयी रौनक ले आयी।
उसकी नटखट अदाएं,
हमारे घर नयी रौनक ले आयी।
उसके होने से ही,
हमारे घर में नयी जीवंतता आ गयी।
उसके मस्तीभरे अंदाज़ से,
हमारे घर में नयी जीवंतता आ गयी।
कितनी प्यारी होती हैं ना बेटियां!
उनके होने से ही..
ज़िंदगी को नयी रोशनी मिल जाती है।
❤❤❤❤❤. Ati sundar. Excellent. God bless Little Dhyani, you and your lovely family with every happiness, good health, long, peaceful life, love and prosperity. 🍫🍫🍫🍫🍫🍫🎂🎂🎂🎂🎂🎂
Thank you so much from the bottom of my heart Aparna jiiii…😍😍
Very beautiful 😍❤️ Kudos to you and Dhyani 👏👏👏👏❤️💐
अद्भुत❤❤❤