मनपसंद कार्य

जब कोई कार्य हमारा मनपसंद होता है तब हम वह कार्य करने में खो जाते है, हमें दिल से आनंद मिलता है। उस कार्य को करने में चाहे कितनी भी बाधा आए, हम निराश नहीं होते, हर अवरोध का सामना करते है। जीवन में कुछ परेशानी हो तो भी उस वक्त वह याद नहीं आती।

मनचाहा कार्य करने से मन प्रफुल्लित हो जाता है, हम तरोताज़ा हो जाते है, मन सकारात्मक शक्ति से भर जाता है। हमें परेशानियों से निपटने का जोश मिल जाता है। कई बार समस्या का समाधान भी जल्द मिल जाता है।

इसलिए अपनी दिनचर्या में कोइ एक एसा कार्य करे जिसे करने में आप को खुशी मिलती हो, आप उस में खो जाते हो। एसा करने से जीवन कभी बोझ नहीं लगेगा और मौज बन जाएगा। जीवन में जिम्मेदारियों के बीच भी ताल बना रहेगा और जीवन का आनंद ले पाएगे।

4 thoughts on “मनपसंद कार्य

Add yours

Leave a Reply

Up ↑

%d bloggers like this: