संघर्ष की तपिश

क्यूं तू संघर्ष से घबराता है?
संघर्ष ही तुझे तराशता है।

जैसे आत्म मंथन करने से ज्ञान मिलता है,
वैसे संघर्ष करने से अनुभव मिलता है।

संघर्ष से ठोकरें खाने मिलेंगी,
तभी तो जीवन जीने के सही तरीके मिलेंगे।

संघर्ष को “सीखने के अंदाज़” से निभाएंगे,
तभी तो मन की सच्ची “स्थिरता के अंदाज़” पाएंगे।

संघर्ष हर पल सक्रिय रहना सीखाएगा,
संघर्ष हर पल मनोबल बढ़ाना सीखाएगा।

संघर्ष से ही कुछ पाने का सच्चा आनंद मिलेगा,
संघर्ष से ही कुछ पाने का सच्चा संतोष मिलेगा।

संघर्ष की तपिश निखारेगी तुम्हारा जीवन,
संघर्ष की तपिश संवारेगी तुम्हारा जीवन।

6 thoughts on “संघर्ष की तपिश

Add yours

  1. निराशा कि गोद में मैं बैठा था
    आशा कि किरण दिखाकर
    आपने संघर्ष की तपिश सिखा दी💕😊

Leave a Reply

Up ↑

%d bloggers like this: