तुम सुर बनकर आए,
तो मेरे जीवन का ख़ूबसूरत तराना बन गया।
तुम राग बनकर आए,
तो मेरे जीवन का ख़ूबसूरत साज़ बन गया।
तुम गीत हो, मैं तुम्हारे शब्द हूँ
कुछ एसा ही प्यारा रिश्ता है हमारा।
हमारे रिश्ते से जीवन का नया अर्थ मिला,
जीवन की धुन को नया संगीत मिला।
तुम सुर बनकर आए,
तो मेरे जीवन का ख़ूबसूरत तराना बन गया।
तुम राग बनकर आए,
तो मेरे जीवन का ख़ूबसूरत साज़ बन गया।
तुम गीत हो, मैं तुम्हारे शब्द हूँ
कुछ एसा ही प्यारा रिश्ता है हमारा।
हमारे रिश्ते से जीवन का नया अर्थ मिला,
जीवन की धुन को नया संगीत मिला।
Leave a Reply