गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

गणेश उत्सव यानी
भक्ति का उत्सव,
गणेश जी के अनोखे स्वरुप का उत्सव;
गणेश जी के प्रतीक से प्रेरणा लेने का उत्सव,
प्रेरणा लेकर वैसे ही गुणों को विकसित करने का उत्सव;
गणेश जी की भक्ति से मन की मलिनता मिटाने का उत्सव;
गणेश जी की भक्ति से मन को निर्मल बनाने का उत्सव।
गणेश जी के अन्य ब्लॉगः
Reblogged this on Harina's Blog.