कविता वह सुरंग है जिसमें से गुज़र कर मनुष्य एक विश्व को छोड़ कर दूसरे विश्व में प्रवेश करता है ।
कविता गाकर रिझाने के लिए नहीं समझ कर खो जाने के लिए है ।
-रामधारी सिंह दिनकर
कलाकार प्रकृति का प्रेमी है अत: वह उसका दास भी है और स्वामी भी ।
–रवीन्द्रनाथ ठाकुर
कवि और चित्रकार में भेद है । कवि अपने स्वर में और चित्रकार अपनी रेखा में जीवन के तत्व और सौंदर्य का रंग भरता है।
– डा रामकुमार वर्मा
Reference: wikiquote.org
9 responses to “#कविता #कवि #कलाकार #चित्रकार”
बेहद खूबसूरत 👌
Thank you dear brother 🙏
Thanks for sharing these amzing thoughts…
दास + स्वामी = प्रेमी
जी बिलकुल सही कहा।
बहुत ही खूबसूरत पँक्तियाँ पढ़ने को मिला। धन्यवाद।
😊😊🙏🙏
So true
Thanks for sharing friend
😊😊✌️