
Reference of this picture: https://www.facebook.com/415168005226783/posts/2744799328930294/?sfnsn=mo
यह बात से प्रेरणा लेकर, मैंने एक रचना की है, जो इस प्रकार से है।
अगर आप की इच्छा हो तो
हर लम्हा बेहतरीन,
बनाया जा सकता है,
अगर आप की इच्छा हो तो।
हर दिन को त्योहार,
बनाया जा सकता है,
अगर आप की इच्छा हो तो।
अगर या मगर,
आप छोड़ दे,
तो कुछ हो सकता है।
ज़िंदगी तो सुंदर ही है,
पर एहसास तब होता है,
जब सुंदरता से जीना आ जाए।
Good one!
Thank you 😊
Dear friend I am nominating you here http://rachanadhaka.com/2020/03/05/bee-love-award-2/
Thank you thank you so much dear…surely I will respond it soon☺️☺️
Thanks a lot