बदलाव लाना है #नये साल में नया संकल्प

कोई तुम्हे दुर्वचन बोले,
तुम भी उसको दुर्वचन बोलो;
तो तुम में और उस में
क्या फ़रक़ रहेगा?

कोई तुम्हे भला-बुरा बोले,
तो तुम दुखी हो जाओ;
तो तुम क्या बदलाव लाओगे?
कुछ भी तो नहीं।

तो फ़रक़ कब पड़ेगा?
तो बदलाव कब होगा?

हमे दुर्वचन बोलनेवाले को
जब हम माफ करेंगे,
तब फ़रक़ पड़ेगा,
तब बदलाव होगा।

अपशब्द बोलनेवाले पर गुस्सा न करे,
अपशब्द बोलनेवाले पर दया करे।

हमे गुस्सा आता है,
पर हमे दया भाव को जगाना है,
हमे क्षमा भाव को जगाना है,
हमे खुद में बदलाव लाना है।

नये साल में खुद से संकल्प करे,
नये साल में खुद में बदलाव करे।

My Book Now Available on Amazon Kindle

Amazon Best Selling Electronics in India

3 thoughts on “बदलाव लाना है #नये साल में नया संकल्प

Add yours

Leave a Reply

Up ↑

%d bloggers like this: