चेहरे के पीछे चेहरा,
एक ही व्यक्ति के दो चेहरे।
जो उसकी तारीफें करता फिरे,
उसके साथ अच्छा वाला चेहरा।
वाहवाही लुटने का मज़ा,
जो आता है उसे।
जो उसकी तारीफें ना करे,
उसके साथ अलग चेहरा।
जो उसकी जी-हज़ूरी करता फिरे,
उसके साथ अच्छा वाला चेहरा।
अहंकार से भरा हुआ,
है जो उसका मन।
जो उसकी जी-हज़ूरी ना करे,
उसके साथ अलग चेहरा।
जो लोग स्वार्थ रखते हैं,
वो लोग चेहरे बदलते हैं।
चेहरे के पीछे चेहरा,
एक ही व्यक्ति के दो चेहरे।
7 responses to “दो चेहरे”
Dhoop-chaav
Din-raat
Roshni-andhera
Kaala-safed
Achha-bura…
Sub he hai dou-pehlou…
Aapki Kavita me aapki utkrist soch ka parichay mila…
Behad achha laga.
Aage bhi is tarah ke, ucchtam-shreni ke kaavya dete rahiey.
👍
बिलकुल सही कहा आपने। हर बात के दो पहलू होते ही हैं। सराहना के लिए तहेदिल से शुक्रिया, बहुत ही खुशी मिली मुझे कि आपको यह कविता पसंद आई।☺️☺️🙏
🌟🌟🌟🌟🌟
[…] Harina […]
I have nominated you for the Mystery Blogger Award: https://rachealnovel.wordpress.com/2020/02/20/ive-been-nominated-for-another-award/
Thank you very much for nominating me.
I will get back to you soon.☺️☺️👍👍
🙂 You’re welcome 👍