जीत और हार

हार की घनघोर रैना ढल ही जाएगी,
जीत हांसिल कर ले तू।
फिर तेरी जीत के सबेरे में,
रैना ढल ही जाएगी।

सफलता पाने के लिए, कई बार हार का सामना पहले करना पड़ता है, उस हार का सामना करने से ही फिर जीत मिलती है।

मैंने पहले एक हस्तचित्र (illustration) के स्वरूप में, सफलता मिलने से पहले क्या क्या करना पड़ता है, उस पर अपने विचार व्यक्त किए थें, जो मेरी आज की बात को और अच्छी तरह दर्शाता है, आप सब अवश्य पढ़ें। जो गुजराती और अंग्रेजी दोनो भाषा में हैं।

સફળતા! – આપવી પડતી કિંમત ( SUCCESS! – PAY THE PRICE)

12 responses to “जीत और हार”

Leave a Reply

%d bloggers like this: