मुझे तू जो मिल गया,
ये जहां है बदल गया,
गुनगुना उठी तन्हाईयां…
मुस्कुरा उठी अंगड़ाइयां…
हा….अब देख लो, मैं हूँ नयी,
हा…. अब जान लो, मैं हूँ नयी।
मेहक मेहक मेहकी, मेहकी हूँ फूल जैसे,
मेहकी मेरी आरज़ू, मेहकी मेरी ज़ुस्तज़ू ,
मेहकी है ये खुशीयां, मेहकी है वादीयां,
मेहकी है ये ज़िंदगी, मिली है रौशनी।
बेहक बेहक बेहकी, नदियां की धार जैसे,
बेहका मेरा अक्स ये, बेहका मेरा आलम,
बेहकी है हर प्यास रे, बेहकी है हर धड़कन,
बेहकी है ये ज़िंदगी, मिली है रौशनी।
तेरे आने से दिल से मुस्काई,
तू लाया एक प्यारा जहां,
तेरे आने से ज़िंदगी मिली,
तू लाया एक नया सवेरा।
हा…. तेरे साथ खिलने लगी हूँ।
हा…. तेरे साथ चलने लगी हूँ।
हा…. तेरे साथ जीने लगी हूँ।
Nice audio 👌
Thank you very much 😊