खुलकर जीने का मतलब

हम जीवन तो जीते है,
पर क्या खुलकर जीते है?

खुलकर जीना मतलब
जीवन को निभा लेना।
कोसे बिन जी लेना।

कोसते कोसते और रोते रोते जीना नहीं है।
पर हंसते-हंसते और जीगर से जीना है।

खुलकर जीना मतलब
मुश्किलों का सामना करना है,
मुश्किलों से डरना नहीं है।

खुलकर जीना मतलब
हर हालात को स्वीकार करना है,
हर हालात से अनुभव पाना है।

खुलकर जीना मतलब
जीवन को विशाल द्रष्टिकोण से जीना है,
जीवन को संकीर्ण द्रष्टिकोण से बचाना है।

खुलकर जीना मतलब
हर परिस्थिति को नियंत्रित करना नहीं है,
हर परिस्थिति से सीख लेना है।

Author: Harina Pandya

I am Harina Pandya, with a bundle of enthusiasm, positive thinking and creativity. I am a poet and a blogger. I am passionate about writing since childhood, expressing myself through writing in three different languages namely Gujarati, Hindi and English. I love to share on different topics in a poetry form, article form and as an illustrator form as well.

13 thoughts on “खुलकर जीने का मतलब”

Leave a Reply to harinapandya Cancel reply

%d bloggers like this: