प्रेम के छह लक्षण (Six signs of love)

ददाति प्रतिगृह्णाति गुह्यमाख्याति पृच्छति।
भुङ्क्ते भोजयते चैव षड्विधं प्रीतिलक्षणम्।।

अर्थात्:

देना, लेना, एक-दूसरे के रहस्य बताना, रहस्य के बारे में कुछ भी पूछना, खाना और खिलाना — ये छह प्रेम के संकेत हैं।

सच ही कहा है, प्रेम में कुछ भी छिपा नहीं होता है, कुछ भी पूछ सकते हैं और सब कुछ बता सकते हैं, लेन-देन, एकसाथ खाना और खिलाना चलता रहता है।

Translation in English:

dadāti pratigṛhṇāti guhyamākhyāti pṛcchati,
bhuṅkte bhojayate caiva ṣaḍvidhaṃ prītilakṣaṇam.

Giving, taking, revealing secrets of each other and enquires about anything, eating and feeding– these six are the signs of love.

 

4 thoughts on “प्रेम के छह लक्षण (Six signs of love)

Add yours

Leave a Reply

Up ↑

Discover more from Harina's Blog

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading