आग्रह छोड़ो, नज़रिया बदलो

जीवन में हम जिस सोच पर चलते हैं, उस सोच से कई बार परिणाम का अनुमान लगा सकते हैं और वो अनुमान सच भी होता है, परंतु कई बार एसा ना भी हो, परिणाम का अनुमान गलत भी हो सकता है, तो इस बात को देखने के दो तरीके हैं।

पहला तरीका: कुछ लोग इसे, दुःखी होकर चिंता के नज़रिये से देखते हैं।
दूसरा तरीका: कुछ लोग इसे, हंसते हुए अनुभव के नज़रिये से देखते हैं।

हर बार जीवन, हम जैसा चाहे, वैसा ही नहीं होता, यही जीवन की सच्चाई है, इसे स्वीकार करें।

सारी चीजें मेरे बस में रहे- यह आग्रह छोड़ दीजिए।
सारे हालात मेरे बस में रहे- यह आग्रह छोड़ दीजिए।
हालात पर हमारा कोई बस नहीं पर हालातों को देखने का नज़रिया हमारे बस में है। आग्रह को छोड़ो, नज़रिया बदलो।

कोई भी अनुमान ग़लत हो जाए, तो इसे मन पर हावी न करते हुए, उसे अनुभव और सीख के रुप में लीजिए, बोझ या निराशा के रुप में मत लीजिए।

10 thoughts on “आग्रह छोड़ो, नज़रिया बदलो

Add yours

  1. Don’t treat yourself as a slave of circumstances. Your are the creator of your destiny as well as destroyer. Just go ahead, & rock the world….!!!

Leave a Reply

Up ↑

Discover more from Harina's Blog

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading