संस्कृत श्लोक अर्थ सहित- (1) / Sanskrit quotes with meaning

1) लोगों और दुनिया की खुशी के लिए [FOR HAPPINESS OF PEOPLE AND THE WORLD]

स्वस्तिप्रजाभ्यः परिपालयन्तां न्यायेन मार्गेण महीं महीशाः।
गोब्राह्मणेभ्यः शुभमस्तु नित्यं लोकाः समस्ताः सुखिनो भवन्तु॥


Translation in English:

svastiprajābhyaḥ paripālayantāṃ nyāyena mārgeṇa mahīṃ mahīśāḥ।
gobrāhmaṇebhyaḥ śubhamastu nityaṃ lokāḥ samastāḥ sukhino bhavantu॥

May the well-being of all people be protected By the powerful and mighty leaders be with law and justice.
May the success be with all divinity and scholars, May all (samastāḥ) the worlds (lokāḥ) become (bhavantu) happy (sukhino).​

हिंदी में अर्थ

सभी लोगों की भलाई शक्तिशाली नेताओं द्वारा कानून और न्याय के साथ हो।
सभी दिव्यांगों और विद्वानों के साथ सफलता बनी रहे और सारा संसार सुखी रहे।

2) विचार और क्रिया के लिए [FOR THOUGHTS AND ACTION]

यथा चित्तं तथा वाचो यथा वाचस्तथा क्रिया ।
चित्ते वाचि क्रियायां च साधूनामेकरूपता ॥

Translation in English:

yathā cittaṃ tathā vāco yathā vācastathā kriyā ।
citte vāci kriyāyāṃ ca sādhūnāmekarūpatā ॥

As is the mind, so is the speech; as is the speech so is the action.
Of the good people there is uniformity in mind, speech and action.​

हिंदी में अर्थ

जैसा मन होता है वैसी ही वाणी होती है, जैसी वाणी होती है वैसे ही कार्य होता है ।
सज्जनों के मन​, वाणी और कार्य में एकरूपता (समानता) होती है ।

3) इच्छा के लिए [FOR DESIRE]

अतितृष्णा न कर्तव्या तृष्णां नैव परित्यजेत् ।
शनैः शनैश्च भोक्तव्यं स्वयं वित्तमुपार्जितम् ॥

Translation in English:

atitṛṣṇā na kartavyā tṛṣṇāṃ naiva parityajet ।
śanaiḥ śanaiśca bhoktavyaṃ svayaṃ vittamupārjitam ॥

Extreme yearning should be avoided without rejecting desire itself. One should steadily enjoy self-earned wealth in moderation.​

हिंदी में अर्थ

अत्यधिक इच्छाएँ नहीं करनी चाहिए पर इच्छाओं का सर्वथा त्याग भी नहीं करना चाहिए ।
अपने कमाये हुए धन का धीरे धीरे उपभोग करना चाहिये ।

Source: resanskrit.com

अन्य पोस्ट:

संस्कृत श्लोक अर्थ सहित- (2) / SANSKRIT QUOTES WITH MEANING

#संस्कृत श्लोक अर्थ सहित (3) #एकमत होना # विवाद से मुक्त #कर्तव्य पालन

#संस्कृत श्लोक अर्थ सहित (4) #नवरात्रि #दुर्गा #सिद्धीदात्री

This image has an empty alt attribute; its file name is harina-book-cover.png
Buy Now: Jivan Ke Shabd
Amazon Link: Jivan Ke Shabd

10 thoughts on “संस्कृत श्लोक अर्थ सहित- (1) / Sanskrit quotes with meaning

Add yours

  1. बहुत ही प्रेरणादायक श्लोक और अर्थ साझा किये आपने। धन्यवाद।😃😃

    1. शुक्रिया 😊
      मैंने भी जब पढ़ें, बहुत ही प्रेरणा मिली, तो यहां साझा कर लिया 🙂

Leave a Reply

Up ↑

Discover more from Harina's Blog

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading