पहले जब हम से ख़ता हो जाती थी,
चाहे कैसी भी ख़ता हो,
तुम नज़रअंदाज़ कर देते थे,
कभी भी हम से दूर ना हुए।
पर आज जब हम से ख़ता हो जाती है,
चाहे छोटी सी भी क्यों ना हो,
तुम हम से दूर जाने के बहानें ढूंढने लगे हो,
तुम दूरियां बढ़ाने लगे हो।
पहले तो तुम्हारी नज़रों में,
हम बेकसूर ही होते थे,
पर अब हर बार,
हम ख़तावार ही होते है।
एसा कहकर तुम मेरे पास आये थे
कि तुम्हारी निर्दोषता पर घायल हुआ हूं,
और अब एसा कहकर दूर हो रहे हो
कि तुम्हारे दोषों से तंग आ गया हूं।
बदलते हुए मौसम की तरह,
तुम बदल गये हो।
बदलते हुए हवा के रुख़ की तरह,
तुम्हारे इश्क का रुख़ बदल गया है।
Wo humare paas aye shayad yhi takdeer thi
Wo humse door gye ye unki badnaseebi h,
Badlna ab to logo ki fitrat ban gyi h,
Be happy
LikeLiked by 2 people
waah
LikeLiked by 1 person
Shukriya
LikeLiked by 1 person
अपने चेहरे से जो ज़ाहिर है छुपायें कैसे
तेरी मर्ज़ी के मुताबिक नज़र आयें कैसे
LikeLiked by 2 people
👌👌
LikeLiked by 2 people