किसी ने मुझसे पूछा,
तुम को गिरने का डर नही लगता?
तो मैंने जवाब दिया,
पहले बहुत डर लगता था गिरने का,
तब गिरने का अनुभव जो ना था,
तब लोगों के द्वारा गिराया गया जो ना था।
पर अब बात कुछ और है,
अब डर नहीं लगता गिरने का
क्योंकि गिरकर संभलने का हुनर जो पा लिया।
बहोत अच्छा बहना 👌
LikeLiked by 2 people
☺️🙏🙏
LikeLiked by 1 person
मुक़द्दर का रोया हुआ मुसाफिर मैं नहीं,
बंदे ने आँशुओं में डूबकर तैरना सीख रखा है।
LikeLiked by 3 people
awesome
LikeLiked by 3 people
☺️
LikeLike