श्री हनुमत् पंचरत्नंस्तोत्र

(आदि शंकराचार्य द्बारा रचित- संस्कृत भाषा में)

वीताखिल-विषयेच्छं जातानंदाश्र पुलकमत्यच्छम्।
सीतापति दूताधं वातात्मजमध भावये हधम्।।१।।

तरुणारूण मुख-कमलं करुणा-रसपूर पूरितापांगम्।
संजीवनमाशासे मंजूल- महिमानमंजना भाग्यम्।।२।।

शंबरवैरि- शरातिगमंबुजदल विपुल लोचनोदारम्।
कंबुगलमनिलदिष्टम् विम्ब- ज्वलितोष्ठमेकमवलंबे।।३।।

दूरिकृत- सीतार्ति प्रकटिकृत रामवैभव स्फूर्ति:।
दारित-दशमुखकीर्ति: पुरतो मम भातु हनुमतो मूर्ति:।।४।।

वानर निकराध्यक्षम् दानव कुलकुमुद रविकर सद्द्क्षम्।
दीन-जनावन-दीक्षं पवनतप: पाकपुंजमद्वाक्षम्।।५।।

एतत्पवनसुतस्य स्त्रोतं य: पठति पंचरत्नाख्यं।
चिरमिह-निखिलान् भोगान् भूंकत्वा श्रीरामभक्तिभाग्भवति।।६।।

(स्तोत्र का हिन्दी भाषा में भाषांतर)

श्रीराम के प्रेम में जिनकी सारी इच्छाएं नाश हो चूकी है, जिनके नेत्रों में आनंद के अश्रु है और शरीर में रोमांच हो रहा है, जो सीता पति श्रीराम के मुख्य दूत है, मेरे हृदय को प्रिय लगने वाले अत्यंत पवित्र पवनपुत्र श्री हनुमानजी का मै ध्यान कर रही हू।

जिनका मुख उगते सूरज जैसा लाल है, जिनके नेत्र करूणा रस से भरे हुए है, वो अंजना माता के पुत्र मनोहर महिमावान और जीवन दान देने वाले हनुमानजी मेरी सब आशा पूरी करेंगे।

जिन्होंने कामदेव के बाणों को विफल किया है, जिनके कमल पत्र की तरह विशाल लोचन है, शंख जैसा कंठ और लाल होठ है, जो वायुदेव के एक ही पुत्र है, मै वो हनुमानजी का शरण ले रही हू।

जिन्होंने सीताजी का कष्ट दूर किया और श्रीराम के ऐश्वर्य को प्रगट किया, दशमुख वाले रावण की किर्ति को नाश करने वाले, श्री हनुमानजी स्वयं मेरी समक्ष प्रगट हो।

जो वानर सेना मे श्रेष्ठ है, जो राक्षसों रूपी कुमुदो के लिए सूर्य के किरणे के जैसे है, जिन्होंने दिन जनो की रक्षा करने के लिए दिक्षा ली है, वो हनुमानजी के मैंने दर्शन किये, जो पवनदेव की तपस्या के परिणाम है।

पवन कुमार श्री हनुमानजी के इस “पंचरत्नंस्तोत्र” का जो भी पाठ करते है, वो चिरकाल तक इस लोक के सब भोग भोगके श्रीराम भक्ति के अधिकारी बनते है।

4 thoughts on “श्री हनुमत् पंचरत्नंस्तोत्र

Add yours

Leave a Reply

Up ↑

Discover more from Harina's Blog

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading