एक पल में ही जिंदगी बदलती है,
या तो जिंदगी सवरती है,
या तो जिंदगी सिखाती है।
एक पल में ही जिंदगी बदलती है,
या तो राहे मंजिल की और ले जाती है,
या तो राहे चौराहे पर ले आती है।
कुछ पाने के लिए एक ही पल होता है,
मेहनत में भले ही बरसों लगे हो।
कुछ खोने के लिए एक ही पल होता है,
सींचने में भले ही बरसों लगे हो।
बरसों से हुआ प्यासे को पानी,
एक ही पल में मिलता है।
बरसों से हुआ बेसहारा को सहारा,
एक ही पल में मिलता है।
पल-पल का खेल है निराला,
कभी जीत का पल,
दस्तक दे जाता है।
कभी हार का पल,
दस्तक दे जाता है।
हर पल नये पल के साथ नया बनना,
यही तो जिंदगी है।
हर पल नये पल के साथ आगे बढ़ना,
यही तो जिंदगी है।
सच…. चलना ही जिंदगी है ..✍️😎✌️
LikeLiked by 1 person
🙏🙏
LikeLike
👌👌👌👌
LikeLike
Thank you 😊
LikeLike